उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन के माध्यम से विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने की कवायद में जुटी कांग्रेस सूबे और केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में इस बार कांग्रेस की ओर से पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने मोर्चा संभाला है। दरअसल, सचिन पायलट ने महंगाई और लखीमपुर खीरी हिंसा का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा भी किया है।

पायलट ने कहा- कांग्रेस की ओर बढ़ रही जनता की आस्था
सचिन पायलट ने कहा कि कोई भी लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश में बदलाव चाहने वाले लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाने में कांग्रेस सबसे आगे रही है। पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महंगाई को काबू में करने के लिए कोई आश्वासन नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। प्रियंका किसानों के साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रही हैं, महिलाओं व बेटियों के सम्मान के लिए वह ढाल बनकर खड़ी हुई हैं। यूपी में यहां बदलाव सुनिश्चित है, जनता की आस्था कांग्रेस की तरफ तेजी से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: उद्धव सरकार पर चला जांच एजेंसियों का चाबुक, देशमुख और पवार को लगा तगड़ा झटका
लखीमपुर में हुई हिंसा को लेकर भी सचिन पायलट ने बीजेपी पर वार किया। पायलट ने कहा कि बीजेपी ने लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपियों को बचाया। इसके उलट प्रभावित परिवारों के दुख को साझा करने वालों को हिरासत में लिया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine