क्या आपको फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद है? क्या आप साल भर मुफ्त में Netflix से लेकर अमेजन प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार का मजा लूटना चाहते हैं? जिओ एक नया प्लान लेकर आया है जिसमें कॉलिंग और इंटरनेट के अलावा यूजर्स के मनोरंजन का भी खासा ध्यान रखा गया है. कंपनी ने इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को ये तीन ओटीटी प्लेटफॉर्म का साल भर का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया है, इससे हर महीने आपकी जेब से जाने वाला बड़ा अमाउंट साल भर के लिए बचने वाला है.
जिओ पहले से ग्राहकों को बाकी कंपनियों के मुकाबले बहुत सस्ते प्लान उपलब्ध कराती आई है, लेकिन आज हम जिस प्लान के बारे में आपको बता रहे हैं वो पूरी तरह पैसा वसूल है. 399 रुपये का ये प्लान 75 जीबी मासिक डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज के 100 एसएमएस जैसी बेसिक सुविधाएं ग्राहकों को देता है. इसके अलावा 1 साल के लिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ हवाई अड्डे पर चार महीने तक रात की उड़ानें बंद, 23 फरवरी से नियम लागू
कितना बेहतर है जिओ पोस्टपेड
जिओ प्रीपेड यूजर्स को इस समस्या से हर महीने जूझना पड़ता है जहां प्लान खत्म होने के 3 दिन पहले से ही आपको हर कॉल के पहले कंपनी टोकने लगती है, इसके अलावा पोस्टपेड जैसी डेटा सर्विस भी प्रीपेड में नहीं मिलती. पोस्टपेड प्लान को समय रहते रीचार्ज किया तो ठीक, वरना प्लान एक्सपायर भी नहीं होता और बाद में भी इसे रीचार्ज कर सभी सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है जो प्रीपेड ग्राहकों को नहीं मिलता.