माता वैष्णो देवी यात्रा नियम, Vaishno Devi new rules, RFID travel card Vaishno Devi, कटरा वैष्णो देवी यात्रा, Vaishno Devi yatra time limit, माता वैष्णो देवी दर्शन 2025, Vaishno Devi Shrine Board guidelines, Katra to Vaishno Devi distance, Vaishno Devi security update

नए साल से पहले माता वैष्णो देवी यात्रा के नियम सख्त: अब 24 घंटे में लौटना अनिवार्य, RFID कार्ड जरूरी

नई दिल्ली। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने नए साल से पहले अहम बदलाव किए हैं। बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यात्रा नियमों में सख्ती की गई है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नए नियमों के तहत अब हर श्रद्धालु के लिए यात्रा पंजीकरण के साथ RFID यात्रा कार्ड लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

श्राइन बोर्ड के अनुसार, RFID यात्रा कार्ड प्राप्त करने के 12 घंटे के भीतर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करनी होगी। इसके साथ ही पहली बार यात्रा पूरी करने की समय-सीमा भी तय कर दी गई है। अब श्रद्धालुओं को 24 घंटे के भीतर दर्शन कर आधार शिविर कटरा वापस लौटना होगा। इससे पहले यात्रा शुरू करने की समय-सीमा तो थी, लेकिन यात्रा समाप्त करने की कोई निश्चित समय-सीमा निर्धारित नहीं थी।

नव वर्ष की भीड़ को देखते हुए फैसला
श्राइन बोर्ड प्रशासन ने बताया कि नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होता है। खासतौर पर नव वर्ष से तीन-चार दिन पहले कटरा और भवन मार्ग पर भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भवन परिसर समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर अत्यधिक भीड़ या भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

श्राइन बोर्ड ने पंजीकरण केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नए नियमों की जानकारी लगातार श्रद्धालुओं को देते रहें। यह आदेश पैदल यात्रा, हेलीकॉप्टर, बैटरी कार सहित सभी माध्यमों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर समान रूप से लागू होंगे।

रात 12 बजे तक मिलेगा RFID कार्ड
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कटरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित यात्रा पंजीकरण केंद्र में अब रात 12 बजे तक RFID कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। पहले यह सुविधा रात 10 बजे तक ही थी। देर रात ट्रेन से पहुंचने वाले यात्री दर्शन ड्योढ़ी प्रवेश द्वार पर 24 घंटे उपलब्ध सेवा के तहत RFID कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत
मंगलवार को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। बैठक में RFID आधारित एक्सेस कंट्रोल को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया गया, ताकि केवल वैध RFID कार्डधारकों को ही आगे बढ़ने की अनुमति मिले। सुरक्षा एजेंसियों ने मल्टी-टियर सिक्योरिटी ग्रिड की जानकारी दी, जिसमें पुलिस, CRPF और श्राइन बोर्ड की सुरक्षा टीम शामिल है। साथ ही, रियल-टाइम निगरानी के लिए एडवांस्ड सर्विलांस टूल्स और क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

कटरा से भवन तक 13 किमी की यात्रा
कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर की दूरी करीब 13 किलोमीटर है। श्रद्धालु पैदल, घोड़े, पिट्ठू, बैटरी कार और हेलीकॉप्टर के माध्यम से दर्शन के लिए जा सकते हैं। पैदल यात्रा में औसतन 8 घंटे का समय लगता है, जबकि सामान्य दिनों में पूरी यात्रा 24 से 36 घंटे में संपन्न हो जाती है।