कानपुर के बिधनू में आज 13 सितम्बर यानी की बुधवार को दोपहर हमीरपुर रोड पर अफजलपुर गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार से जा रही डंपर ने पिकअप के सामने से टक्कर मार दी। इससे पिकअप हाईवे किनारे जाकर पलट गई, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग सवार थे।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। इसमें एक मासूम बच्ची और महिला समेत चार लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine