मोदी सरकार के मंत्री की फिसली जुबान, लालू परिवार को लेकर कह गए ये बड़ी बात

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप मढने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए सूबे में हो रही जनसभाओं में सभी दहाड़ते नजर रहे हैं। ऐसी ही दहाड़ मोदी सरकार के मंत्री (केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री) और आरा सांसद आरके सिंह ने भी लगाई। हालांकि, इस दहाड़ के साथ ही उन्होंने लालू प्रविवार को लेकर विवादित बयान दे दिया है।

मोदी सरकार के मंत्री ने लालू परिवार पर साधा निशाना

दरअसल, आरके सिंह आरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस जनसभा में उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। हालांकि, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने लालू परिवार के संबंध में विवादित टिप्पणी कर दी।

मोदी सरकार के मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 8वीं-9वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ इंसान आज बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहता है। इनसे पहले इनकी मां भी मुख्यमंत्री बनी थीं, जिन्हें अपना नाम तक लिखना नहीं आता है। लेकिन बिहार की जनता इतनी मंदबुद्धि नहीं है, जो अनपढ़ को मुख्यमंत्री बना दे। उन्होंने कहा कि हमारे जिला को  हमारे संसदीय क्षेत्र को कुछ लोग पहले वाला क्षेत्र बनाना चाहते हैं, वैसा क्षेत्र जो 1990 से 2000 के बीच हुआ करता था।

उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को जाति के आधार पर बांट कर लोगों के बीच एक दूसरे के प्रति नफरत पैदा करना चाहती है। लेकिन भाजपा इन सब चीजों से बाहर आ चुकी है। भाजपा ना तो कभी जात-पात की बात करती है और ना ही नफरत फैलाने का काम करती है।

यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी ने फिर लगाई बिहार में दहाड़, विपक्षियों की जमकर उधेड़ी बखिया

वहीं, माले पर भी निशाना साधते हुए आरके सिंह ने कहा कि माले हत्यारों की पार्टी है। माले का खूनी इतिहास रहा हैं। यह पार्टी लाशों की राजनीति करती है। माले प्रत्याशी आरा में शाहीन बाग बनाकर अशांति फैलाने का प्रयास किया था परन्तु यहां कि जनता ने देशविरोधी मंसूबों को ध्वस्त करने का काम किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...