यूपी के सीएम योगी ने फिर लगाई बिहार में दहाड़, विपक्षियों की जमकर उधेड़ी बखिया

बिहार चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार एक के बाद एक रैलियां कर राजनीतिक गली में कोहराम मचा दिया है। इसी क्रम में बीजेपी द्वारा उतारी गई स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में शामिल यूपी के सीएम योगी ने गुरुवार को तरारी विधानसभा के पीरो गांव के पड़ाव मैदान में भी एक जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी के समर्थन में किया।

यूपी के सीएम योगी ने विपक्षियों पर साधा निशाना

इस जनसभा में भी यूपी के सीएम योगी ने विपक्षियों की जमकर बखिया उधेड़ी। विपक्षियों को निशाना बनाते हुए योगी ने कहा कि 1990 के प्रारम्भ में परिवारवाद की सरकार थी। उस समय तो ना लोगों को रोजगार मिला, ना घर मिला और ना ही गैस सिलेंडर मिला। आज वो विकास की बात करते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बिहार वीर सपूतों की धरती है। यहां पर जैसे विश्वामित्र ने राम और लक्ष्मण के साथ ताड़का का वध किया था। वो भी एक तरह का नक्सलवाद था। वैसे ही आप लोगों को आज के नक्सलवाद को दूर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार में कांग्रेस हो या राजद हो उन पार्टियों को भरपूर राज करने का मौका मिला था। लेकिन उनके लिए परिवार ही देश है, लेकिन हमारे लिए देश ही परिवार है।

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन को आगे बढाते हुए कहा कि आज विपक्षी बोलते हैं कहां विकास हुआ है। तो मैं उनको बता देना चाहता हूं तीन करोड़ गरीबों को घर दिया गया, चार करोड़ लोगों को बिजली दी गई, आठ करोड़ लोगों के घर में गैस सिलेंडर दिए गए, बारह करोड़ लोगों के घर में अनाज दिया गया है और ये सभी काम भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण पैकज के तहत गरीब के लिए, किसान के लिए अलग अलग योजना है। हमने देश में काम भी किया साथ ही राम के काम को भी किया है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प-पत्र, लोगों से किये 11 प्रमुख वादे

यूपी के सीएम योगी ने इस दौरान कश्मीर के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर से 370 हटा दिया गया। अगर विपक्ष की सरकार होती तो क्या 370 कश्मीर से हट पाता। कांग्रेस ने कहा था कश्मीर में बिहार के लोगों को जाने नहीं देंगे। लेकिन आज अगर भोजपुर का कोई नौजवान कश्मीर जाना चाहता है तो वो आज कश्मीर जा सकता है। वहां घर, जमीन सब खरीद सकता है वहां रह सकता है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में पहले की सरकार में पाकिस्तान प्लस आतंकवाद निशाना बनाया करते थे। लेकिन मोदी जी के सरकार में पाकिस्तान प्लस आतंकवाद निशाना नहीं बना सकते। क्योंकि उनको पता है आज भारत की सेना घर में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक भी करना जानती है।