उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अमिताभ ठाकुर को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है। उनपर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने वाली गैंगरेप पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है।
गैंगरेप पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के सामने किया था आत्मदाह
आपको बता दें कि बीते दिनों घोसी सांसद अतुल राय पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने गवाह के साथ आत्मदाह कर लिया था। दोनों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस मामले में एसआईटी की रिपोर्ट पर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए भड़काने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने केंद्रीय मंत्री पर बोला बड़ा हमला, लगाया के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप
आत्मदाह से पहले पीड़िता ने फेसबुक लाइव में वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी रहे अमित पाठक, तत्कालीन सीओ भेलुपुर अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय समेत अन्य पर सांसद को बचाने और उसे परेशान करने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच समिति ने मंगलवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और आईपीएस अमित पाठक से पूछताछ की थी। जांच समिति में डीजी आरके विश्वकर्मा और एडीजी मीरा रावत शामिल हैं।