उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता का इस्तीफा स्वीकार

नई दिल्ली/देहरादून। भारत सरकार ने उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता के इस्तीफे को मंज़ूरी दे दी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने उनका त्यागपत्र 16 सितम्बर 2025 की अपराह्न से प्रभावी रूप में स्वीकार किया है।

रचिता 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं और उत्तराखंड पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं। अधिसूचना पर भारत सरकार के अवर सचिव संजीव कुमार के हस्ताक्षर हैं।

गौरतलब है कि कुछ महीने पूर्व आईपीएस रचिता जुयाल ने पद से इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी। इस्तीफे के पीछे पारिवारिक कारणों का हवाला दिया था। लेकिन बाद में आईपीएस रचिता जुयाल ने वीडियो बयान जारी कर इस्तीफा नहीं देने की बात कही थी। यह मामला काफी चर्चाओं में रहा था।

रचिता ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। और अखिल भारतीय स्तर पर 215वीं रैंक हासिल की। ​​उनके पिता बी.डी. जुयाल भी एक पुलिस विभाग से रिटायर हुए थे। रचिता का विवाह फिल्म निर्माता यशस्वी जुयाल से हुआ है, जो प्रसिद्ध डांसर व अभिनेता राघव जुयाल के भाई हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...