राहत: पाटलिपुत्र-लखनऊ स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में 5 दिन चलेगी

पाटलिपुत्र से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में पांच दिन चलेगी। बता दें कि पूर्व मध्य रेल की ओर से तीन जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार किया गया है। इसमें पाटलिपुत्र से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। यह ट्रेन 31 मार्च तक पाटलिपुत्र से हफ्ते में 5 दिन लखनऊ के लिए चलेगी।

भारतीय सेना का खास हथियार: नई कार्बाइन गन 60 सेकण्ड में दागेगी 700 राउंड फायर

राहत: पाटलिपुत्र-लखनऊ स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में 5 दिन चलेगी

राहत: पाटलिपुत्र-लखनऊ स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में 5 दिन चलेगी। पाटलिपुत्र जंक्शन से यह ट्रेन शाम 4:30 पर खुलेगी और रात के 2:45 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। पाटलिपुत्र से लखनऊ के बीच 522 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन सवा 10 घंटे का समय लगाएगी। जबकि लखनऊ से उसी दिन यह ट्रेन सुबह 5 बजे चलेगी और पाटलिपुत्र जंक्शन दोपहर 2:50 में पहुंचेगी। लखनऊ से पाटलिपुत्र के बीच की दूरी 9 घंटे 50 मिनट में तय करेगी। इस ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने से पाटलिपुत्र जंक्शन के अलावा दिघवारा, छपरा और सिवान के आसपास के लोगों को सहूलियत होगी। इसके बाद यह ट्रेन देवरिया, गोरखपुर होते लखनऊ के बीच चलाई जाएगी। पाटलिपुत्र से यह ट्रेन हफ्ते में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।  

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...