दुनिया के सामने रेखा ने बयां की अपनी मोहब्बत की दास्तां, कहा- अमित मेरा प्यार और मेरी….

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लीजेंड एक्ट्रेस रेखा इन दिनों कई रिएलिटी शोज में हिस्सा लेती देखी जा रही हैं। जिस भी शो में जाती हैं लोगों को अपनी खूबसूरती और आवाज से दीवाना बना देती हैं। इस बार कलर्स के रिएलिटी डांस शो ‘डांस दीवाने 3’ पर नजर आएंगी। इस बार शो का थीम ‘रेखा उत्सव’ रखा गया है। शो में रेखा मोहब्बत और दीवानगी के सिलसिले से महफिल लूटने वाली हैं। कलर्स का एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें रेखा और अमिताभ बच्चन की बात हो रही है।

कलर्स के प्रोमो में ‘डांस दीवाने 3’ के अपकमिंग शो की झलक दिखाई गई है। हमेशा की तरह रेखा हैवी ज्वेलरी पहने, ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसरत लग रही हैं। शो में कंटेंस्टेंट अपनी डांस परफॉर्मेंस से उनका दिल जीत लेते हैं। रेखा भी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। शो के दौरान उनकी सुपरहिट फिल्म ‘सिलसिला’  के एक सीन को रिक्रिएट करते देखा जा सकता है। इस शो में माधुरी दीक्षित , जया बच्चन के रोल में नजर आएंगी।

सिलसिला’  फिल्म में रेखा, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। प्रोमो में दिख रहा है कि माधुरी जो जया बनीं हुई हैं वो रेखा के दूसरी तरफ पीठ करके खड़ी हैं।माधुरी कहती हैं कि ‘क्या चाहती हैं आप।।, रेखा कहती हैं- ‘मेरे चाहने से क्या होगा।।फिर माधुरी कहती हैं-‘उनका दामन छोड़ दीजिए’।। इस पर रेखा कहता हैं-‘उन्हें छोड़ना मेरे बस में नहीं और जो मेरे बस में नहीं उसे मैं कैसे कर सकती हूं ?’  इस पर माधुरी कहती हैं कि ‘अमित मेरे पति हैं, मेरे धर्म हैं’ तो रेखा कहती है-‘वो मेरा प्यार हैं और प्यार मेरी किस्मत बन चुका है’। इस डायलॉग के बाद फिल्म सिलसिला का गाना प्ले किया जाता है।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से कृति सेनन ने उठा लिया था बड़ा कदम, बताई ये वजह

इस प्रोमो को शेयर कर कलर्स टीम ने लिखा है कि ‘सिलसिला ये चाहत का हो गया दीवानगी का,माधुरी और रेखा जी लेकर आ रहे हैं वो पल जो आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए’। देखिए डांस दीवाने 3 सैटरडे और संडे रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...