200MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ आयेगा Realme 16 Pro Series, 6 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च

200MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ आयेगा Realme 16 Pro Series, 6 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च

नई दिल्ली: जनवरी 2026 की शुरुआत स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खास रहने वाली है। नए साल के पहले महीने में कई दमदार स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं। इसी कड़ी में Realme 16 Pro Series की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G को लॉन्च करेगी।

Realme ने इस नई सीरीज के डिजाइन के लिए मशहूर जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ साझेदारी की है। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज में प्रीमियम डिजाइन के साथ दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। साथ ही, यूजर्स को इसमें 3 साल के Android OS अपडेट और 4 साल के Android सिक्योरिटी अपडेट्स का सपोर्ट भी मिलेगा।

6 जनवरी को होगी लॉन्च

कंपनी ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Realme 16 Pro Series को 6 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Realme की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ Flipkart पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

200MP पोर्ट्रेट कैमरा होगा खास आकर्षण

Realme ने कंफर्म किया है कि इस सीरीज में 200 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट मास्टर कैमरा दिया जाएगा। फोन को Master Gold और Master Grey कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा। Flipkart और realme.com पर इस सीरीज के लिए अलग माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है, जहां से कई फीचर्स की पुष्टि हो चुकी है।

Snapdragon प्रोसेसर और लेटेस्ट UI

Realme 16 Pro Series Realme UI 7.0 पर काम करेगी। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया जाएगा, हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि इसमें Snapdragon का कौन-सा चिपसेट इस्तेमाल होगा। इसके अलावा फोन में AI Edit Genie 2.0 का सपोर्ट भी मिलेगा।

फिलहाल प्रोसेसर के अलावा बैटरी, डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आना बाकी है। लॉन्च के करीब आते ही कंपनी इन फीचर्स से भी पर्दा उठा सकती है।