नवी मुंबई। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) सोमवार को सितारों से सजी यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में कड़ी परीक्षा से गुजरने के बाद आरसीबी की नजरें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होंगी।
स्मृति मंधाना की अगुआई वाली 2024 की चैंपियन टीम ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुश्किल हालात से उबरते हुए तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर नादिन डि क्लर्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 63 रन बनाए और गेंदबाजी में चार विकेट झटके। आखिरी चार गेंदों पर उनके दो चौके और दो छक्कों ने मैच का रुख बदल दिया था, जिससे मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी हैरान रह गई थीं।
मंधाना और आरसीबी के लिए यह जीत खास रही और टीम को उम्मीद होगी कि डि क्लर्क यूपी वॉरियर्स के खिलाफ भी इसी तरह का प्रभाव छोड़ेंगी। हालांकि पिछले मैच में डि क्लर्क के अलावा अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके थे। ऐसे में कप्तान मंधाना चाहेंगी कि शीर्ष क्रम की बल्लेबाज जिम्मेदारी लें और रन बनाने में अहम भूमिका निभाएं।
आरसीबी की ओर से ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, ऋचा घोष और राधा यादव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी विभाग में अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव को भी अपनी लय सुधारनी होगी, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपेक्षाकृत ज्यादा रन खर्च किए थे।
दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स को अपने पहले मुकाबले में निराशा हाथ लगी थी। गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में टीम 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 रन से हार गई। इस मुकाबले में सबसे बड़ा झटका स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का खराब प्रदर्शन रहा। डब्ल्यूपीएल नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदी गई दीप्ति न तो गेंदबाजी में विकेट निकाल सकीं और न ही बल्लेबाजी में प्रभाव छोड़ पाईं, वह सिर्फ एक रन ही बना सकीं।
टीम की नई कप्तान मेग लैनिंग चाहेंगी कि दीप्ति शर्मा जल्द ही अपनी लय हासिल करें। इसके अलावा शीर्ष क्रम में किरण नवगिरे और हरलीन देओल से ठोस योगदान की उम्मीद होगी। हालांकि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड ने 78 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को आत्मविश्वास जरूर दिया था और हार के अंतर को कम किया था।
यूपी वॉरियर्स टीम:
श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डायंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, क्लो ट्रायोन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम:
स्मृति मंधाना (कप्तान), लॉरेन बेल, नादिन डि क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, श्रेयंका पाटिल, कुमार प्रथ्योशा, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, लिंसी स्मिथ, पूजा वस्त्राकर, जॉर्जिया वोल, राधा यादव।
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine