दीपोत्सव पर राम की नगरी जगमगाने को तैयार, सांस्कृतिक छटा बिखरेगी

लखनऊ। पल्लव शर्मा

राम की नगरी अयोध्‍या दीपोत्‍सव पर जगमगाने के लिये तैयार है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। राममंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पहले दीपोत्‍सव में यूपी के लोक कलाकारों द्वारा सांस्‍कृतिक संध्‍या भक्तिभाव से विभोर नजर आएगी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार : मिशन शक्ति के पहले चरण में आठ घरों को टूटने से बचाया

संस्‍कृति विभाग की ओर से आयोजित होने वाले प्रस्‍तावित कार्यक्रमों में इस बार अयोध्‍या दीपोत्‍सव में ‘मिशन शक्ति’ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से 13 नवंबर को महिला कलाकार सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की बागडोर संभालती नजर आएंगी। यूपी समेत दूसरे राज्‍यों के रामभक्‍तों में दीपोत्‍सव को लेकर उत्‍साह देखने को मिल रहा है।       

यह भी पढ़े: ममता बनर्जी के घर में बीजेपी के चाणक्य ने भरा दम, कहा- इस बार हमारी जीत पक्की

अयोध्‍या में गूंजेंगे महिला सशक्तिकरण के बोल

कवियत्री कविता तिवारी ‘राम कविता‘, नागपुर की जुड़वा बहनें लवकुश प्रसंग, छत्‍तीसगढ़ बालोद की महिला कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्‍तुति, शबरी प्रसंग का मंचन किया जाएगा। इसके साथ ही ‘राम कथा और महिला सशक्तिकरण’ के विषय पर ऑनलाइन बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अयोध्‍या की महिला लोक चित्रकारों द्वारा ‘अवध की लोक चित्रकला’ विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

300 लोक कलाकार लेंगे हिस्‍सा

दीपोत्‍सव में यूपी के 300 लोक कलाकारों द्वारा सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां दी जाएंगी। जिसमें 12 नवंबर को 11 रामलीला दल द्वारा शोभा यात्रा व झांकी निकाली जाएगी। जिसमें इन कलाकारों द्वारा झांकी के साथ सांस्‍कृतिक प्रस्‍त‍ुतियों को प्रस्‍तुत किया जाएगा। भजन संध्‍या, आल्‍हा गायन और ड्रम संग नगाड़े की प्रस्‍तुतियों से पूरा समां उत्‍सव के रंगों से सजा नजर आएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...