जयपुर । रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार को निधन हो गया था । इसके बाद आज रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में आंध्र प्रदेश के बनने वाले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत देशभर की बड़ी हस्तियां मौजूद रही। हैदराबाद में रामोजी राव का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में रामोजी राव का इलाज चल रहा था। इस दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
रामोजी ग्रुप में दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, मार्गदर्शी चिटफंड, ईनाडू तेलुगु अखबार, ईटीवी नेटवर्क, प्रिया फूड्स, डॉल्फिन हॉटल्स, उषा किरण मूवीज आदि शामिल है।
रामोजी राव के मेहनत से रामोजी फिल्म सिटी बनी। 1996 में रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण हुआ था। 2 हजार एकड़ में हॉलीवुड के स्टूडियो के टक्कर का एक स्टूडियो बनाया। रामोजी ग्रुप की ईकाई उषा किरण मूवीज लिमिटेड कई फिल्में इस स्टूडियो में बनी। रामोजी फिल्म सिटी में अब तक कई हजारों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। बाहुबली, कृष-3, चेन्नई एक्सप्रेस जैसे कई ब्लॉकब्लस्टर फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। मूवीज की शूटिंग के अलावा यहां कई लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं।
आपको बता दें कि हैदराबाद में रामोजी राव का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शनिवार सुबह 3:45 बजे हैदराबाद के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।