राकेश टिकैत ने जताई मतगणना में गड़बड़ी की आशंका, बोले- दो दिन छुट्टी रखें किसान

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election) चुनाव के आखिरी चरण का मतदान (Voting) जारी है. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा दावा करते हुए किसानों (Farmer) से अपील की है. उन्होंने कहा कि मतगणना में फर्जीवाड़ा हो सकता है. इसको रोकने के लिए किसानों को तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी की आशंका है, ये गिनती में गड़बड़ करेंगे, ये हारे हुए उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट देंगे. इसलिए जनता को निगाह रखनी होगी. किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को मुजफ्फरनगर की नवीन मंडी पहुंचे थे. यहां वोटिंग सेंटर (Voting Center) के पास बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने वोट दे रखी है. हम तो यहां अपनी वोट देखने आए हैं कि वो कहां बंद हैं. इधर सब्जी मंडी है, उसे देखने आए हैं कि उसकी क्या हालत है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है कि किसान दो दिन अपनी छुट्टी रखें. अपनी निगाह रखें. उन्होंने कहा कि दो दिन गन्ना किसानों को ज्यादा पर्चियां आएंगी. बिजली भी ठीक-ठाक रहेगी. लेकिन किसानों को ट्रैक्टर लेकर इधर भी निगाह रखनी चाहिए. जिला पंचायत में सरकार ने गड़बड़ की थी, इसमें भी गड़बड़ी हो सकती है.

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके पुत्र नितेश से नौ घंटे पूछताछ, कहा-अमित शाह को फोन करने के बाद ही हमें छोड़ा गया

वहीं सांतवे और अंतिम चरण का मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी अपने ट्विटर हैंडल से लगातार चुनाव आयोग को शिकायतें कर रही है. समाजवादी पार्टी के अनुसार जौनपुर जिले की 369 मछली शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 47 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. वहीं समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा 364 के बूथ संख्या 116 पर बुजुर्गों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. पीठासीन अधिकारी स्वयं वोट कर रहे हैं. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें.