टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता करण मेहरा को 31 मई को मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था। करण की यह गिरफ्तारी पत्नी निशा रावल के साथ मारपीट करने के आरोप में हुई थी। अभिनेता को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। मामला सार्वजनिक होने के बाद से करण और निशा दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए हैं। कुछ सेलिब्रिटीज करण के समर्थन में सामने आए हैं तो कुछ ने निशा का सपोर्ट किया। इस मुद्दे पर टीवी के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपना रिएक्शन दिया है।

एक इंटरव्यू में राजू ने कपल के बीच चल रही लड़ाई पर बात की। यही नहीं राजू ने करण द्वारा निशा के साथ की गई मारपीट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना था मारपीट झोपड़-पट्टियों में होती है। रिक्शा वाले दारू पीकर करते हैं। समाजदार लोग भी करते हैं, ये जानके बहुत दुख होता है।’
यह भी पढ़ें: शादी तय होने के बाद बड़ी बहन ने की कोर्ट मैरिज लेकिन 7 फेरे लेने पहुंची छोटी…
राजू श्रीवास्तव ने आगे कहा कि करण और निशा दोनों एडल्ट हैं और उन्हें एक साथ बैठकर अपना निजी मामला सुलझाना चाहिए। राजू ने कहा, ‘यह पर्सनल है और उनके परिवार के अंदर ही रहना चाहिए था। वे अभिनेता हैं और लोग उन्हें फॉलो करते हैं। टीवी शो में ये बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। सीख देने की बात करते हैं डायलॉग में। लेकिन रियल लाइफ में उल्टा बर्ताव करते हैं। ये जानके दुख होता है।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine