पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस चुनावी संग्राम में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सूबे में पार्टी के दिग्गज नेताओं का तांता लगा हुआ है, जो जनता के बीच जाकर बीजेपी का वोटबैंक मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।
राजनाथ सिंह ने ममता पर लगाए आरोप
पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 साल के शासन में ममता बनर्जी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ममता पर हमले के आरोप पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हताशा के कारण बीजेपी पर लांछन लगा रही हैं। उन्होंने दावा किया है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी और बम बनाने वाली फैक्टरी बंद होंगी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि ममता दीदी को छोड़कर किसी ने हमले को लेकर किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। जांच एजेंसियों और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट बताती है कि दुर्घटना सुरक्षा चूक के कारण हुई। मुझे आशा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी, लेकिन यह उसकी हताशा का परिणाम है कि वह बीजेपी पर अपनी चोट के लिए आरोप लगा रही हैं।
यह भी पढ़ें: हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों के समर्थन में उतरे राहुल, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
राजनाथ सिंह ने कहा कि बंगाल ने इस बार परिवर्तन का मूड बना लिया है और चाहे कोई कितना भी कोशिश कर ले यहां भाजपा की सरकार बन कर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य की 30 सीटों पर 27 मार्च को मतदान होना है। इसके लिए इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जोरों पर है।