पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से बढ़ी सियासी गर्मी का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि बंगाल में दस वर्षों से शासन करने वाली पार्टी का खेला अब समाप्त हो गया है। तृणमूल सरकार बीजेपी के स्टार प्रचारकों का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दे रही है। वहां पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी।
मनोज तिवारी ने ममता पर बोला बड़ा हमला
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कपिलवस्तु महोत्सव में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तृणमूल कांग्रेस का खेला समाप्त हो चुका है। दस वर्षों के कार्यकाल में दीदी गरीबों का भला नहीं कर पाई है। इसलिए वे हताश और निराश हैं। वहां पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
मनोज तिवारी ने कहा कि सिद्धार्थनगर की मिट्टी बहुत पवित्र है। यहीं से भगवान बुद्ध ने पूरे विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश दिया है। इस जनपद में भरत भारी और बाण गंगा भी ऐतिहासिक स्थल है। इस तरह के आयोजन से संस्कृति का संरक्षण होने के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा के निखार लाने का अवसर प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: राजनाथ ने ममता सरकार को बताया बम बनाने वाली फैक्ट्री, लगाए कई गंभीर आरोप
आपको बता दें कि मनोज तिवारी का नाम पश्चिम बंगाल में बीजेपी द्वारा बनाए गए 40 स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में शामिल है। अभी बीते दिनों मनोज तिवारी बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। लेकिन कथित रूप से ममता सरकार ने उनका हेली कॉप्टर नहीं उतरने दिया था। इस वजह से उन्हें हेलीकॉप्टर से ही वीडियो सन्देश के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचाई।