एसएस राजामौली (SS Rajamouli) साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वहीं, इस साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और अब ये फिल्म विदेशों में भी धमाल मचा रही है। आपको बता दें कि RRR ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद राजामौली एक बार फिर धमाका करने के मूड में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरआर के बाद राजामौली अपनी एक और फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए है। कहा जा रहा है कि इस बार वो पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड फिल्म लाने की तैयारी में हैं। इतना ही इस फिल्म को वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
पैन वर्ल्ड फिल्म बनाएंगे राजामौली
एस एस राजामौली की इस साल आई राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ वाली फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो अब वे पैन-वर्ल्ड फिल्म लेकर आ रहे है। राजामौली, महेश बाबू को लेकर पहली पैन-वर्ल्ड फिल्म बनाने जा रहे है। इस फिल्म को विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इस बात का खुलासा अभी तक मेकर्स द्वारा नहीं किया गया है। वहीं, अभी फिल्म का नाम भी तय नहीं किया गया है। आपको बता दें कि राजामौली की एक खासियत है कि कोई भी फिल्म बनाने से पहले वह पूरा वक्त लेते है और पूरी रिसर्च करने के बाद ही फिल्म को फ्लोर पर लेकर आते हैं। उन्होंने अपने 21 साल के करियर में अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे बारे में कोई राय मत बनाना गालिब, मेरा वक्त भी बदलेगा…’, शायराना अंदाज में खड़गे ने धनखड़ से कहा
ब्लॉकबस्टर रही RRR
आपको बता दें कि राजामौली की फिल्म आरआरआर ने साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त कमाई की। अब इस फिल्म को देश के साथ ही विदेशों में खूब तारीफ मिल रही है। फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। आपको बता दें कि RRR से आलिया भट्ट और अजय देवगन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि, दोनों का ही फिल्म में कैमियो रोल था।