उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और कुंडा विधानसभा क्षेत्र के बाहुबली विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, राजा भैया ने अपनी चुनावी रणनीति का खुलासा करते हुए इशारा किया है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। राजा भैया के इस इशारे को सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
राजा भैया ने की जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत
बाहुबली विधायक राजा भैया ने मंगलवार को एबीपी न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अपनी चुनावी रणनीति का खुलासा किया। एबीपी न्यूज पोर्टल में छपी खबर के अनुसार, राजा भैया ने मंगलवार को चुनावी शंखनाद करते हुए अपनी जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि कुंडा से शुरू हुई यह यात्रा प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या तक आएगी। यहां राजा भैया रामलला के दर्शन करेंगे।
खबर के अनुसार, इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद बाहुबली विधायक राजा भैया ने एबीपी चैनल से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा के जरिए वह लोगों से संवाद करना चाहते हैं। उनकी समस्याओं को सुनना चाहते हैं। उनकी अपेक्षाओं और उम्मीदों के बारे में जानना चाहते हैं। यात्रा को कतई शक्ति प्रदर्शन के रूप में नहीं देखना चाहिए।
बाहुबली विधायक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनसत्ता दल लड़ने के लिए नहीं, बल्कि जीतने वाली सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। गठबंधन किस पार्टी से होगा यह अभी तय नहीं है। समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों से समझौते के विकल्प खुले हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के लिए आज ऐतिहासिक दिन, नागरत्ना बनेंगी भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस
इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की जमकर तारीफ़ की। योगी सरकार की तारीफ करते हुए राजा भैया ने कहा कि भाजपा सरकार में कई अच्छे काम हुए हैं। तमाम क्षेत्रों में सरकार ने बेहतर काम किया है, लेकिन कुछ कमियां जरूर रही हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं से उनके रिश्ते अब भी बरकरार हैं।