दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार को दोपहर से कई इलाकों में बारिश हो गई है। इस बारिश के साथ ही कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई जिसके कारण गुरुग्राम के कुछ इलाकों में लोगों को सड़कों पर पानी भरने की वजह से ज्यादा परेशानी हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में आज यानी मंगलवार को बारिश होने के बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। दोपहर के वक्त कई इलाकों में आसमान में काले बादल छाए। जिसके बाद थोड़ी देर में ही बादल बरसने लगे। गुरुग्राम में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर तेज बारिश के दौरान कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। कई जगहों पर जलभराव भी हो गया है जिसके कारण कई लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नोएडा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह से बदल गया है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine