नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे के शीर्ष पद पर कार्यरत सतीश कुमार के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया है। वह वर्तमान में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी ) के स्थापना अधिकारी कार्यालय द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इस विस्तार को मंजूरी दे दी है।
आदेश के मुताबिक, भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) से सेवानिवृत्त सतीश कुमार 01 सितंबर 2025 से अगले एक वर्ष तक अनुबंध के आधार पर अपने वर्तमान पद पर कार्यरत रहेंगे। यह विस्तार मौजूदा नियमों और शर्तों के अंतर्गत प्रभावी रहेगा या अगले आदेश तक लागू रहेगा।
सरकारी आदेश की प्रतियाँ प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय, रेलवे मंत्रालय और अन्य संबंधित विभागों को भेज दी गई हैं। गौरतलब है कि सतीश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान रेलवे के आधुनिकीकरण, बुनियादी ढाँचे के विस्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार की दिशा में कई अहम पहल की हैं। उनका यह कार्यकाल विस्तार रेलवे के भीतर निरंतरता और स्थायित्व बनाए रखने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।