छोटे पर्दे का सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस 14 के विनर के नाम का ऐलान हो गया है। शो में रुबीना दिलाइक ने राहुल वैद्य को हराकर शो जीत लिया है। इसके साथ ही जीत का ताज राहुल से महज एक कदम की दूरी पर रह गया। पूरे सीजन में राहुल वैद्य शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट थे और अपने गेम से लोगों का दिल जीता। अली गोनी के साथ उनकी दोस्ती हो या फिर दिशा के साथ उनका प्यार। पूरे सीजन में राहुल वैद्य ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

राहुल कमाल के प्लेयर निकले और पहले दिन से लेकर शो के एकदम आखिर पड़ाव पर पहुंचे। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और फिनाले के आखिरी सेकेंडों में वे शो जीतने से चूक गए। शो में राहुल ने काफी कुछ झेला। अपनी फैमिली को मिस करने के कारण उन्होंने शो बीच में छोड़ा। इसके बाद उन्हें ‘भगोड़ा’ तक कहा जाने लगा लेकिन राहुल ने इन तानों को ही अपनी ताकत बना लिया।
राहुल शो में आखिर तक लड़े और रुबीना दिलाइक से हार गए। उनकी हार से फैंस के साथ-साथ कई सलेब्स भी दुखी हो गए। शो में राहुल एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर निकले। राहुल वैद्य के फैंस ने राहुल को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्हें जमकर वोट किए। यहां तक कि उनके सपोर्ट के लिए सड़कों पर भी निकले लेकिन किस्मत में रनर अप बनना ही लिखा था।
यह भी पढ़ें: वृषभ, धनु राशि वालों को बिजनेस में आ सकती है दिक्कत, जानें आज का राशिफल
शो में राहुल वैद्य के वनलाइनर्स भी खासे पसंद किए गए। उनके वन लाइनर्स का ही कमाल था कि शो में उन्हें लोगों ने जमकर प्यार दिया। शो में अली गोनी के साथ राहुल की दोस्ती ने भी एक नई कहानी लिखी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine