कोरोना महामारी के बीच राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया सन्देश, की बड़ी अपील

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में होते इजाफे के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की सहायता करने की अपील की है। उन्होंने रविवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता की अपील की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार का सिस्टम फेल होने पर तंज कसते हुए कहा कि संकट के इस समय में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देशवासियों की मदद करनी चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर की अपील

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘सिस्टम फेल है इसलिए ये जनहित की बात करना जरूरी है। इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनीतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।’

यह भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल हुए कोरोना संक्रमित, दो दिन से थे अमित शाह के साथ

राहुल गांधी ने इससे पहले कोरोना समस्या को राजनीति से इतर रखते हुए मानवीय कर्तव्यों की वरीयता दी थी। जब उन्होंने बीते 18 अप्रैल को बंगाल चुनाव में प्रस्तावित अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया था। राहुल ने ट्वीट कर कहा था, ‘कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...