कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के सत्याग्रह को कुचलने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी दांडी मार्च को लेकर कसा तंज
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि बापू के दांडी मार्च की परम्परा आज देश के अन्नदाता निभा रहे हैं। किसान विरोधी मोदी सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह सत्याग्रह को कुचलने में लगी है। जीतेगा सत्याग्रह ही, अहंकार नहीं।
वहीं, फेसबुक पर भी दो पोस्ट कर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार को घेरा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘गांधी जी के दांडी मार्च ने पूरी दुनिया को आजादी का एक स्पष्ट संदेश दिया था।’ दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भारत आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में तेजी से जा रहा है। ऐसे में हमें सामूहिक स्वतंत्रता के प्रति अपनी निजी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए। चलिए गांधी के उदाहरण से मार्गदर्शन लें और आजादी की तरफ मार्च जारी रखें। जय हिंद।’
महात्मा गांधी द्वारा ‘नमक सत्याग्रह’ की घोषणा करने के बाद 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी।
यह भी पढ़ें: बंगाल: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कई दिग्गजों को किया अनदेखा
उल्लेखनीय है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले तीन महीने से किसान संगठन दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं। उनकी मांग है कि तीनों कानून वापस लिए जाए तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी स्वीकृति दी जाए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine