कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की मध्य प्रदेश में एंट्री हो गई है. वहीं इस यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी भारत जोड़ो यात्रा को आज प्रियंका गांधी का साथ मिलेगा.
आज रात 9 बजे प्रियंका गांधी बुरहानपुर में इस यात्रा से जुड़ेंगी. उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चे भी साथ होंगे.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने की आत्महत्या, घर में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
‘हिंदुस्तान में किसी से डरने की जरूरत नहीं’
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि इस यात्रा के पीछे दो-तीन लक्ष्य हैं. ये यात्रा उस नफरत, हिंसा और डर के खिलाफ है, जिसे भारत में फैलाया जा रहा है. बीजेपी का तरीका यही है. सबसे पहले डर फैलाना. युवाओं किसानों और आम लोगों में डर फैलाना, जब डर फैल जाता है तो उसे हिंसा में बदल देते हैं. हिंसा डर का ही रूप है. हमारी इस यात्रा का लक्ष्य इस डर को मिटाना है. इस हिंदुस्तान में किसी से डरने की जरूरत नहीं है.