कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इस बार राहुल गांधी ने सरकारी संपत्तियों के निजीकरण किये जाने को लेकर आवाज बुलंद की है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा है कि यह सरकार बनाना नहीं, सिर्फ बेचना जानती है।

राहुल गांधी ने फोड़ा ट्विटर बम
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर हमला करने के लिए राहुल गांधी उस समाचार को हथियार बनाया है, जिसमें बताया गया है कि मोदी सरकार चार हवाई अड्डों को बेचना चाहती है। इस खबर को शेयर करते हुए राहुल ने कहा कि यह सरकार कुछ बनाना नहीं, बल्कि सिर्फ बेचना जानती है।
आगे राहुल गांधी ने कहा कि निजीकरण का फैसला आम लोगों के हित को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि कुछ कारोबारियों-उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देने की वकालत करती रही है। इस साल के बजट में भी सरकार ने कई संस्थाओं के निजीकरण की घोषणा की थी। इनमें मुख्यत: बैंक, हवाई अड्डे आदि हैं।
यह भी पढ़ें: मुसलमानों को लेकर ओवैसी ने यूपी सरकार पर किया वार तो बिफर पड़े योगी के मंत्री
सरकार के इन फैसलों को लेकर कांग्रेस नेता ने दो-चार उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा था कि केंद्र में ‘हम दो हमारे दो’ वाली सरकार है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine