केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा जलियांवाला बाग का नवीनीकरण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिल्कुल भी रास नहीं आया है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। केंद्र पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जलियांवाला बाग के शहीदों का केन्द्र सरकार अपमान कर रही है।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के खिलाफ फोड़ा ट्विटर बम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कहा कि केंद्र सरकार जलियांवाला बाग के शहीदों का अपमान कर रही है। ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता।
राहुल गांधी ने कहा कि वो एक शहीद के बेटे हैं। इसलिए उन्हें पता है शहादत क्या होती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जिस तरह से जलियांवाला बाग में छेड़छाड़ किया है वह शहीदों का अपमान है और वह शहीदों के अपमान को कभी सहन नहीं कर सकते इसलिए वो केंद्र के इस कदम का विरोध करते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जलियांवाला बाग के नए स्मारक का उद्घाटन किया था। कांग्रेस का कहना है कि केन्द्र सरकार जलियांवाला बाग में छेड़छाड़ किया है। यह शहीदों का अपमान है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, तीन महीनों में नेस्तानाबूत हो जाएंगे 40 मंजिला दो बड़े टावर
वहीं केन्द्र सरकार के इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ इतिहासकारों ने भी नाराजगी व्यक्त की है लेकिन केन्द्र सरकार का तर्क है कि जलियांवाला बाग के इतिहास के बारे में आम लोग आसानी से समझ सकें इसके लिए ऑडियो-वीडियो तकनीक आदि की व्यवस्था की गई है। जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को घटित विभिन्न घटनाओं को दर्शाने के लिए साउंड ऐंड लाइट शो की व्यवस्था की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine