केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर नजर आ रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। हालांकि इस बार उनके निशाने पर मोदी सरकार नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज शिवराज सरकार है। इस हमले के लिए उन्होंने बीते दिन भोपाल में घटी उस घटना को अपना हथियार बनाया, जिसमें पुलिस ने धरना दे रहे दैनिक वेतनभोगी कोरोना वॉरियर्स पर जमकर लाठियां भांजी। ट्विटर के माध्यम से किये गए इस हमले में उन्होंने घटना का वीडियो भी ट्वीट किया है।
कोरोना वॉरियर्स के साथ खड़े हुए राहुल गांधी
भोपाल में कोरोना वॉरियर्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लिखा कि शर्मनाक! कोरोना वॉरियर्स पर इस तरह की बेरहमी सिर्फ़ इसलिए क्योंकि वे अपने हक की नौकरी के लिए धरना कर रहे थे! अन्यायी भाजपा सरकार की प्रशासनिक ताक़त का घिनौना प्रदर्शन। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोरोना वॉरियर्स के साथ इस तरह के रवैये को शर्मनाक बताया है।
आपको बता दें कि भोपाल के नीलम पार्क में तीन दिनों से धरना दे रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों पर शुक्रवार को पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई। इस दौरान उन्होंने धरना दे रही महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। पुलिस लाठीचार्ज को लेकर कर्मचारियों की मांग है कि सरकार ने इनसे कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी काम कराया, इसलिए उन्हें नियमित किया जाए।
यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आईं ममता, मोदी सरकार को दिया अल्टीमेटम
कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार इनके साथ ‘यूज एंड थ्रो’ वाली नीति अपना रही है। कल तक जो शिवराज सरकार उन्हें कोरोना वॉरियर बता रही थी, अब उन्हें कर्मचारी मानने से भी इनकार कर रही है। कोरोना वायरस के समय सरकार ने पूरे राज्य में करीब 6123 लोगों के साथ 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट कर उन्हें कोरोना वॉरियर्स बनाया था। इन्हें सरकार ने दैनिक वेतनभोगी की तरह वेतन भी दिया। अब सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है।