“स्वस्थ और निरोग भारत के सपना पूरा करे बदे के एक बड़ा कदम हव, आप सबके बधाई। महात्मा बुद्ध जउनै धरती पर आपन पहिले के जीवन बिताइन, वहि धरती पर आज नौ मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन हव।” भोजपुरी भाषा में एक साथ 9 जनपदों को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेजों को जनता को समर्पित किया,जिसमें गाजीपुर जनपद मुख्यालय पर लगभग 220 करोड़ रुपए की लागत से बना महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल काॅलेज भी शामिल रहा। इसके लोकार्पण से जनपद वासियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भगवान महात्मा बुद्ध की क्रीड़ास्थली सिद्धार्थनगर में 2239 करोड़ की लागत से तैयार प्रदेश के नौ मेडिकल काॅलेजों का बटन दबाकर उद्धाटन किया। पीएम ने यूपी में जिन चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन किया, वह सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर में स्थित हैं। सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर नौ मेडिकल कालेज का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। संबोधन की शुरुआत उन्होंने भोजपुरी भाषा से की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश के लिए आरोग्य की डबल डोज लेकर आया है। आज केन्द्र में जो सरकार है, यहां उत्तर प्रदेश में में जो सरकार है, वह अनेकों कर्मयोगियों के दशकों की तपस्या का योगदान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमको भरोसा है कि पूर्वाचल सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का मेडिकल हब बनेगा। सेहत का उजाला देने वाला होगा। जिस पूर्वांचल की छवि को पूर्ववर्ती सरकारों ने खराब कर दी थी, वह पूर्वांचल अब सेहत के क्षेत्र में नया उजाला देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले योगी जी मुख्यमंत्री नहीं थे। सांसद के रूप में उनकी छोटी उम्र थी। इसके बाद भी उन्होंने पूर्वांचल की स्वास्थ्य समस्या को संसद में उठाया था। योगी जी ने दिमागी बुखार को बढऩे से रोक दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले मूलभूत सुविधाओं पर कभी ध्यान नहीं दिया गया था। अब नौ नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से प्रदेश में करीब करीब ढाई हजार नए बेड्स तैयार हुए हैं। पांच हजार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोजगार के नए अवसर बने हैं। इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है।
उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर ने स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी के रूप में ऐसा समर्पित जनप्रतिनिधि देश को दिया, जिनका अथाह परिश्रम आज राष्ट्र के काम आ रहा है। सिद्धार्थनगर के नए मेडिकल कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर रखना उनके सेवाभाव के प्रति सच्ची कार्यांजलि है। माधव बाबू का नाम यहां से पढ़कर निकलने वाले युवा डॉक्टरों को जनसेवा की निरंतर प्रेरणा भी देगा।
मोदी द्वारा दी गई नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज, बताया चुनावी प्रलोभन
इस अवसर पर गाजीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, सहकारिता राज्यमंत्री संगीता बलवंत, विधायक अलका राय, विधायक सुनीता सिंह, सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आगंतुकों के प्रति आभार महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश सिंह ने किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine