मोदी द्वारा दी गई नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज, बताया चुनावी प्रलोभन

उत्तर प्रदेश दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिद्धार्थनगर जिले में सूबे को नौ नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है। हालांकि, पीएम मोदी द्वारा दिए गए इस तोहफे पर कांग्रेस ने तगड़ा तंज कसा है। दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इशारों-इशारों में पीएम मोदी द्वारा किये गए मेडिकल कॉलेजों के उदघाटन को चुनावी प्रलोभन करार दिया है।

कांग्रेस नेता ने दिया ये बयान

एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यूपी के लोग इसे चुनाव प्रेरित प्रलोभन के अलावा और कुछ नहीं समझ रहे हैं। अधीर रंजन ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विकास परियोजनाओं के उद्घाटन की बाढ़ आ गई है। अगर अस्पताल पहले होते, तो यूपी के लोगों को कोविड से बचाया जा सकता था, जहां हमने गंगा नदी में सैकड़ों शव देखे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने यूपी को दिया बड़ा तोहफा, दी कई नए मेडिकल कॉलेजों को दी सौगात

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर जिले में नौ नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है। ये मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में स्थित हैं। केंद्र प्रायोजित योजना के तहत 8 मेडिकल कॉलेज जिला अथवा रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए स्वीकृत किए गए हैं और जौनपुर में एक मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से कार्यात्मक बनाया गया है।