प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव सड़क दुर्घटना पर जताया शोक, घोषित की सहायता राशि

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा – उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।

ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। वहीं हादसे के बाद पीएम ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव में बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार डबल डेकर स्लीपर बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 37 के करीब यात्री घायल हो गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।