प्रधानमंत्री मोदी को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, अब अमित शाह की बारी

देशभर में दूसरे चरण में हो रहे कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाएंगे। आपको बता दें कि सोमवार को शुरू हुए तीसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 49-59 साल के उन लोगों के लिए टीकाकरण की शुरूआत हुई है जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण के बाद लोगों को दिया सन्देश

सोमवार को कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने का काम किया है। आइए साथ मिलकर हम भोरत को कोरोना मुक्त करने में योगदान दें।

प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब सोमवार को ही अमित शाह भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाएंगे बताया जा रहा है कि मेदांता अस्पताल की एक टीम अमित शाह के घर जाकर उन्हें यह वैक्सीन लगाएगी। अमित शाह दूसरी कैटेगरी में आते हैं।

यह भी पढ़ें: अब समाजवादी झंडा उठाकर वैक्सीन पर सवाल करने वाले क्या करेंगे?: मृत्युंजय

आपको बता दें कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स को टीके लगाए गए थे। देशभर में बड़ी संख्या में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों को टीका लगाया गया था।   

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...