उत्तराखंड के चमोली ज़िले के नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में से ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद राहत कार्य के लिए गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ अलर्ट हो गयी है। यहां से तीन टीमें एयरलिफ्ट की जा रही हैं जबकि एक टीम इससे पहले रवाना हो चुकी हैं।
गाजियाबाद एनडीआरएफ की टीमें उत्तराखंड रवाना
आज सुबह उत्तराखंड के चमोली ज़िले के नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद भारी तबाही की खबरें मिल रही हैं। इसकी सूचना मिलने पर जहां केंद्र सरकार समेत तमाम शासन प्रशासनिक अमला राहत पहुंचाने के लिए सक्रिय हो गया है वहीं गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ कि भी बाहर अलर्ट हो गयी है। सूचना मिलने के बाद आज सुबह ही एक टीम तत्काल चमोली के लिए रवाना हो गईं हैं।
यह भी पढ़ें: 15 दिनों के अंदर असम का दूसरा दौरा, पीएम मोदी ने ‘असम माला’ परियोजना की लांच
एनडीआरएफ आठवीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया इससे पहले देहरादून से एनडीआरएफ की एक टीम तत्काल भेज दी गई थीं। उन्होंने यह भी बताया है कि वहां से भारी तबाही की खबरें आ रही हैं बचाव राहत कार्य के लिए तीन और टीमों को गाजियाबाद से एअरलिफ्ट किया जा रहा है।