प्रशांत कन्नौजिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, राम मंदिर को लेकर किया था ऐसा ट्वीट

नई दिल्ली: राम मंदिर को लेकर किये गए ट्वीट पर पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया को फिर से गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया को प्रशांत को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार करके वसंत विहार पुलिस स्टेशन लाया गया है। कुछ समय पूर्व राजधानी लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में प्रशांत कन्नौजिया के खिलाफ विवादित ट्वीट को लेकर मामला दर्ज किया गया था

प्रशांत कन्नौजिया के खिलाफ यह मुकदमा हजरतगंज कोतवाली के दारोगा दिनेश कुमार शुक्ला ने दर्ज कराया है। दारोगा दिनेश कुमार ने कहा कि प्रशांत ने अपने विवादित ट्वीट में कहा था कि राम मंदिर में शूद्रों, SC और ST का प्रवेश निषेध रहेगा

इन धाराओ में दर्ज हुआ मामला

दिनेश कुमार शुक्ला के मुताबिक, प्रशांत कन्नौजिया का आपत्तिजनक पोस्ट विभिन्न समुदाय में वैमनस्यता फैलाने, सामाजिक सद्भाव व धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला है। इस पोस्ट के बाद लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में 153A, 153B, 420, 465, 469, 500, 505 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...