कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर जमकर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भारत में लोकतंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यदि देश में लोकतंत्र नहीं रहता तो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दो-दो सीटों से चुनाव कैसे जीतते।
दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं, और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत में लोकतंत्र को खतरा बताया था। उनके इस बयान पर एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए बुधवार को प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया होता तो राहुल गांधी दो जगहों से लोकसभा चुनाव कैसे जीत जाते?
उन्होंने कहा कि रायबरेली से भी उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वह कह रहे थे कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना दिखा दिया है, लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीत ली हैं। तो ये सारी सीटें लोकतंत्र के बिना कैसे आ गईं? मुझे लगता है उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: शिव मंदिर का पुजारी शिवम नाथ निकला सनवर हुसैन, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
जातिगत मतगणना पर आचार्य प्रमोद कृष्णम कहा कि राहुल गांधी देश को विभाजित करना चाहते हैं। वह धर्म, भाषा, क्षेत्र और जाति के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं। उनका एक ही एजेंडा है कि कैसे देश को विभाजित किया जाए। इसीलिए वह विदेश जाते हैं और वहां जाकर देश की बुराई करते हैं।