डाकघर में बचत खातों से नौ लाख रुपये गबन करने वाला पोस्टमास्टर गिरफ्तार

लखनऊगोमतीनगर विस्थार थाना पुलिस ने शनिवार को डाकघर के बचत खातों से लगभग नौ लाख रुपये का गबन करने वाले पोस्टमास्टर को दबोचा है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेता को बता दिया बांग्लादेशी, लगाया जिहाद फैलाने का आरोप

डाकघर में बचत खातों से नौ लाख रुपये गबन करने वाला पोस्टमास्टर गिरफ्तार: प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल ने बताया कि पूर्वी उपमंडल न्यू हैदराबाद डाकघर के सहायक अधीक्षक अनूप अग्रवाल ने राम विलास के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मूलरुप से रायबरेली के ग्राम पूरे आजादपुर ​निवासी राम विलास को गिरफ्तार किया है।

डाकघर में बचत खातों से नौ लाख रुपये गबन करने वाला पोस्टमास्टर गिरफ्तार: अभियुक्त द्वारा डाक घर के बचत बैंक खाताधारकों से रुपये लेकर उनके पास में इन्ट्री कर दी जाती थी, लेकिन डाकघर के अभिलेखों में कही भी इसका जिक्र नहीं किया जाता था। न ही खाताधारकों से प्राप्त रुपये डाकघर में जमा किया जाता था। इस मामले को संज्ञान में आने के बाद सहायक अधीक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।