अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस की नींद उड़ाने वाली पूनम पांडे की खुद की नींद इन दिनों उड़ी हुई है। बोल्ड तस्वीरों से अपने फैंस को रिझाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे इंस्टाग्राम पर अक्सर तहलका मचाती नजर आती हैं। मगर, अपने बोल्डनेस से सनसनी मचाने वाली पूनम पांडे इन दिनों खुद काफी डरी हुईं हैं।

दरअसल एक्ट्रेस के इस डर का कारण है उनका उनका इंस्टाग्राम हैक होना। इस बात की जानकारी खुद पूनम पांडे ने दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम पांडे ने बताया कि, ‘जब इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेरा लॉग इन फेल हो गया, तब मुझे अहसास हुआ कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है।’ ऐसे में पूनम पांडे को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं कोई शरारती तत्व इसका गलत इस्तेमाल ना कर ले।

एक तरह से पूनम पांडे का परेशान होना भी जयाज है, आखिरकार उन्होंने अपनी एक फैन बेस बनाई है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब अकाउंट हैक होने से उनके फैंस उनकी तस्वीरें और वीडियोज को नहीं देख पा रहे हैं।

हालांकि पूनम पांडे ने इस मामले को लेकर फिलहाल अधिकारियों के संपर्क में हैं और अपना अकाउंट वापस लेने की जुगत में लगी हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से अपील की है कि उनके अकाउंट से आ रहे किसी भी मैसेज का वह जवाब न दें।

ये कोई पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे चर्चा में है, इससे पहले वह तब सुर्खियों में बनी थीं जब पुलिस ने उन्हें और उनके पति सैम को आपत्तिजनक वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि अब दोनों को इस मामले में जमानत मिल गई थी।
यह भी पढ़ें:बिग बॉस 14: राखी ने राहुल महाजन के साथ पार की सारी हदें, तो भड़क उठे अली गोनी
यही नहीं हाल ही में अपनी शादी के बाद पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट और उत्पीड़न का इल्जाम लगाया था। पूनम का आरोप था कि उनके पति ने उनके साथ मारपीट की थी। इस आरोप के बाद पुलिस ने सैम बॉम्बे की गिरफ्तारी भी की थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine