नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बाद RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए बताया कि एक बार फिर RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि ‘RBI की MPC ने 4:2 बहुमत से रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. दर-निर्धारण पैनल ने ‘सहूलियत वापस लेने’ के रुख को भी बरकरार रखने का फैसला किया है।
ईंधन की कीमतों में गिरावट जारी है, खाद्य मुद्रास्फीति ऊंची बनी हुई है’ एमपीसी मुद्रास्फीति, विशेष रूप से खाद्य मुद्रास्फीति के बाहरी जोखिमों के प्रति सतर्क है. क्योंकि इससे अवस्फीति की राह में देरी हो सकती है।
खाद्य महंगाई पर चिंता जताते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि खाने-पीने की चीजों की कीमत आगे भी ऊंची बनी रह सकती है. मॉनसून के सामान्य रहने से खरीफ के उत्पादन में तेजी की उम्मीद है. साथ ही गर्मी के कारण सब्जी की कीमतों में भी तेजी दिख रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine