नाचने पर एक पुलिसकर्मी को संस्पेंड कर दिया गया। मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है, जहां डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी इस्लामिक झंडा लहराते हुए नाच रहा था। घटना बीते रविवार को कामरगांव से ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान की है। इस जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग झूम और नाच रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी भी जुलूस में शामिल हो गया और नाचने लगा।
तभी मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया। वीडियो पुलिस अफसरों ने भी देखा, जिसके बाद वाशिम जिले के पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। पुलिसकर्मी का नाम आकाश है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया था। इसमें अनुशासनहीनता दिखाई दे रही है, इसलिए त्वरित कार्रवाई के तौर पर अभी सस्पेंड किया गया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
वाशिम जिले के धनज पुलिस स्टेशन में तैनात है आकाश
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी का नाम आकाश खंडारे है और वह वाशिम जिले के धनज पुलिस स्टेशन में तैनात था। कामरगांव में जुलूस निकलने के दौरान उसकी ड्यूटी लगी थी। जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इस बीच, पुलिसकर्मी भी जुलूस में सामने हो गया और लोगों के साथ नाचने लगा। कुछ लोगों ने उसे कंधे पर बिठा लिया और इस्लामिक झंडा पकड़ा दिया, जिसे लहराते हुए वह नाचने लगा।
यह भी पढ़ें: आईएमएफ ने 2022-23 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.8 फीसद किया, कहा- बदतर हो सकते हैं हालात
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी आकाश खंडारे को सस्पेंड कर दिया गया है। ड्यूटी के दौरान लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभी उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है। रिपोर्ट को इंतजार हो रहा है। जैसे ही वह आती है, आगे की कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं।