गोरखपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगी होर्डिंग से बदसुलूकी के आरोप में गिरफ्तार चार कांग्रेसियों में शामिल पूर्व सांसद स्व नरसिंह नारायण पांडेय के पौत्र रोहन पांडेय को पुलिस खोज रही है। पुलिस ने रोहन समेत 10 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और अब आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ कोतवाली पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी छाए कोहली, इंस्टाग्राम पर हुए 100 मिलियन फॉलोवर्स
सोमवार को कांग्रेसियों ने की थी बदसुलूकी
पूर्व सांसद के पौत्र रोहन पांडेय को तलाश रही पुलिस, कालिख पोतने का आरोप: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ महानगर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार दोपहर एक बजे बेतियाहाता स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंप के सामने तकरीबन दो घंटे धरना दिया था। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के बेतियाहाता पहुंचने पर कांग्रेसियों से हुई बातचीत के बाद कांग्रेसियों ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी रोकने और कीमतों में कमी करने की मांग की।
सिटी मजिस्ट्रेट ने उनसे ज्ञापन मांगा तो कांग्रेसियों ने मौखिक मांग सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया। कांग्रेसियों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर सिटी मजिस्ट्रेट ने धरना खत्म करा दिया था। इस बीच युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य पेट्रोल पंप के सामने पहुंच गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
पूर्व सांसद के पौत्र रोहन पांडेय को तलाश रही पुलिस, कालिख पोतने का आरोप: आरोप है कि शाम को युवा कांग्रेस के कुछ सदस्य पेट्रोल पंप पर लगे प्रधानमंत्री की फोटो वाली होर्डिंग के पास पहुंच गए और जला मोबिल फेंकने लगे। कुछ कांग्रेसियों ने मोबिल होर्डिंग पर पोत दिया और भाग निकले। इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और होर्डिंग को साफ कराया।
पूर्व सांसद के पौत्र रोहन पांडेय को तलाश रही पुलिस, कालिख पोतने का आरोप: इसके बाद पुलिस ने महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी को अलहदादपुर स्थित पार्टी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों से यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक, अनुसूचित विभाग के प्रदेश सचिव अमित कनौजिया, प्रदेश महासचिव सुमित पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। सभी को पूरी रात कोतवाली थाने के लाकअप में रखा गया।
ये बनाये गए मुजरिम
पूर्व सांसद के पौत्र रोहन पांडेय को तलाश रही पुलिस, कालिख पोतने का आरोप: नगर निगम के चौकी प्रभारी राम सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 14 कांग्रेसियों पर सरकारी कार्य में बाधा, तोडफ़ोड़, बिना अनुमति जुलूस निकालने, आवागमन बाधित करने, सेवन सीएल के तहत कार्रवाई की है। इनमें महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक, कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश सचिव अमित कनौजिया, यूथ विंग के प्रदेश महासचिव सुमित पांडेय, महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद स्व. नरसिंह नारायण पांडेय के पौत्र रोहन पांडेय, महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्याम शरण, महानगर कांग्रेस के सचिव मो. अरशद, प्रमुख प्रवक्ता दिलीप निषाद, निर्मला वर्मा, कांग्रेस सेवा दल की कुसुम पांडेय, महानगर कांग्रेस के सचिव प्रभात चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा, सचिव आशीष प्रताप सिंह, यूथ विंग के प्रदेश सचिव अनिल दुबे शामिल हैं।