उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मिले युवक के शव का मामला अब पूरी तरह सुलझ गया है। दरअसल, बीते दिनों शहर थाना क्षेत्र के एक बाग में युवक के शव बरामद हुआ था। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी की पत्नी ने की थी। इस हत्या की घटना को अंजाम देने में मृतक की पत्नी के साथ उसका प्रेमी भी मौजूद था।

पुलिस ने 48 घंटों में सुलझाया पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते सोमवार को बिजनौर शहर थाना क्षेत्र स्थित एक बाग में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान गजरौला शिव निवासी इकरामुद्दीन (30) के रुप में हुई है। मृतक के भाई सलीम ने आरोप लगाया कि इकरामुद्दीन की पत्नी का उनके फुफेरे भाई जाकिर के साथ अवैध संबंध है और उनके द्वारा ही इकरामुद्दीन की हत्या की गई है।
पुलिस ने जाकिर, उसके सगे भाई आबिद, जाकिर के दोस्त आस मोहम्मद और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया हथियार बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा में सुनाई दी हाथरस में चली गोली की गूंज,सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी
पूछताछ में आरोपित जाकिर ने कथित रूप से बताया कि इकरामुद्दीन को इस बात की जानकारी थी कि उसकी पत्नी का उसके साथ अवैध संबंध है। इसी वजह से 27 फरवरी को इकरामुद्दीन को एक बाग में बुलाकर अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine