विधानसभा में सुनाई दी हाथरस में चली गोली की गूंज,सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीते सोमवार को हुई किसान की हत्या के मामले ने सियासी गलियारों का माहौल खासा गर्म कर दिया है। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमला कर रही है। विपक्ष के इन्ही हमलों पर पलटवार करते हुए इस बार योगी आदित्यनाथ की गर्जना सुनाई दी है। दरअसल, सीएम योगी ने बुधवार को विधानसभा में जारी बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

योगी ने समाजवादी पार्टी से पूछे सवाल

विधानसभा में सपा को घेरते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल हाथरस में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, क्या समाजवादी पार्टी का उस अपराधी से कोई संबंध नहीं है? हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है। मैं यह पूछना चाहता हूं यह कौन सी स्थिति है, कौन सी मजबूरी है? इस पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने एक पोस्‍टर दिखाते हुए कहा कि हाथरस मामले का आरोपी भाजपा के सांसद के साथ बैठा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक बार फिर टोपी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कल हाथरस में भी साबित हुआ है। दिनभर सोशल मीडिया पर यह चला कि टोपी वाला कौन था? इंटरनेट मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह टोपी वाला कौन है? एक बार फिर यह टोपी शर्मसार हुई है। मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि वहां एक समाजवादी पार्टी की रैली होने वाली है। उस रैली में उस व्यक्ति के पोस्टर होर्डिंग लगे हैं। होर्डिंग, पोस्टर में समाजवादी पार्टी के नेताओं के भी चित्र हैं।

गौरतलब है कि बीते सोमवार को हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में बेटी से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ शिकायत करने की वजह से आरोपियों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित परिवार पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। इस मामले में मृतक की बेटी ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसानों ने लगा दी मुहर

हाथरस कांड को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान में लिया था।  उन्होंने इस घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश सुनाया था। साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के भी निर्देश दिए हैं।