शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन के समय चर्चा में आई दादी के रूप में पूरी दुनिया में पहचान बना चुकी बिलकिस दादी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बिलकिस दादी दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर पहुंची थीं.
शाहीन बाग़ धरने के समय बिलकिस दादी खूब चर्चा में आयी थी 82 वर्षीय बिल्किस दादी उस समय देश के साथ पूरी दुनिया में सुर्खियों में आई थीं जब टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों में उनका शुमार किया था।

शाहीन बाग आन्दोलन के समय “दादी” के रूप में बिलकिस दादी काफी मशहूर हुई थी उस समय शाहीन बाग की दादी के रूप में मशहूर हुईं बिल्किस केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरकिता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीन बाग में चले धरने का चेहरा बन गई थीं। वो उन हजारों प्रदर्शनकारियों में थीं जिन्होंने सीएए के विरोध में शाहीन बाग में चले धरने में बैठी रहीं थीं। बिलकिस दादी शाहीन बाग इलाके की ही रहने वाली हैं और वे कई महीने तक चले धरने में सड़कों पर बैठीं थीं। जिस कारण वे खूब चर्चा में रही थी.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine