दो खूंखार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, कई आपराधिक घटनाओं में थे शामिल

हरियाणा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने गुरुग्राम में दो खूंखार अपराधियों पर शिकंजा कसा है। इन खूंखार अपराधियों ने सूबे में हत्या लूट जैसी कई संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से लगभग दर्जनभर मामले सुलझ गए हैं।

आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेस मीटिंग के दौरान कहा कि अपराधियों के कब्जे से दो कार, चार जिंदा कारतूस और एक पिस्तौल बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनीपत के हिमांशु उर्फ रूबेल और जींद जिले के अमन उर्फ सुखा के रूप में हुई है।

उत्तर प्रदेश निवासी मुस्तफा ने 14 दिसंबर को खेरकी दौला पुलिस स्टेशन में बंदूक के दम पर कार छीने जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

एसीपी (क्राइम) प्रीत पाल सांगवान ने कहा, विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम यूनिट की एक टीम ने घटना के कुछ घंटों के बाद आरोपी को 14 दिसंबर को सेक्टर-90 से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: 7 साल बाद मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं श्रीसंत, टी-20 में दिखेगी गेंदबाजी का धार

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने उन सभी अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया, जो उन्होंने राज्यभर में किया था। पुलिस ने बताया कि अपराधी इससे पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं। सांगवान ने कहा, दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...