देशभर में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों पर कार्रवाई के बीच गुजरात के अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे 50 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है । इसके अलावा, गुजरात क्राइम ब्रांच घुसपैठियों की तलाश के लिए सौ से ज़्यादा लोगों से पूछताछ कर रही है।
बांग्लादेशी मुसलमानों के पास से मिले जाली दस्तावेज
गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजियान ने अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की गिरफ़्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि हम अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसके साथ ही 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी फ़र्जी आधार कार्ड बनाने, वेश्यावृत्ति और कई अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल थे।
महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने भी 21 अक्टूबर 2024 को राजनगांव में खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान के दौरान 21 बांग्लादेशियों को पकड़ा था। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद की गई चीज़ों के बारे में बताते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि उनमें से नौ के पास फ़र्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक के पास वोटर आईडी कार्ड था। बांग्लादेशी नागरिक के पास एक वोटर आईडी कार्ड था जो उसने गुजरात में बनवाया था।
एसपी ने बताया कि ये सभी या तो पश्चिम बंगाल से पैदल सीमा पार कर आए थे या फिर अवैध रूप से नावों में सवार होकर समुद्र के रास्ते यहां पहुंचे थे। उन्होंने आगे कहा कि उनमें से कुछ के तीन से पांच साल के बच्चे हैं। भारत में प्रवेश करने के बाद, वे गुजरात और मुंबई गए। वे कुछ दिन पहले पुणे पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है और 2-3 दिनों में नतीजा पता चल जाएगा।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं- अजमुल शरत खान उर्फ हासिफ खान (50), मोहम्मद अकबर अजीज अकबर सरदार (32), शफीकुल अलीमिया शेख (20), हुसैन मुखिद शेख (30), तारिकुल अतियार शेख (38), मोहम्मद उमर फारूक बाबू उर्फ बाबू बुख्तियार शेख (32), शाहीन शाहजान (44), मोहम्मद हुसैन शेख (32), रऊफ अकबर दफादार (35), इब्राहिम काजोल शेख (35)।
आरोपियों में फरीद अब्बास शेख (48), मोहम्मद सद्दाम अब्दुल सखावती (35), मोहम्मद अब्दुल हबीब रहमान सरदार (32), अलीमिया तोहकिल शेख (60), मोहम्मद इजराइल फकीर (35), फिरोजा मुताकीन शेख (20), लिपिया हसमुख शामिल हैं। मुल्ला (32), सलमा मलिक रोशन मलिक (23), हिना मुल्ला जुल्फिकार मुल्ला (40), संदीप उर्फ काजोल बासुदीप विशेष (30) और येनूर शाहदता मुल्ला (25) को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना यूबीटी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 15 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल
एसपी पंकज देशमुख ने कहा कि हम पता लगा रहे हैं कि वे कितने समय से भारत में हैं। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वे 6 महीने से लेकर 10 साल तक देश में रहे हैं। हम पता लगा रहे हैं कि इस देश में रहने का उनका उद्देश्य क्या है। उनमें से कई लोग श्रम गतिविधि में शामिल हैं और मजदूरी कर रहे हैं। इसलिए, उनकी वास्तविक स्थिति पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा कि हमने उनके पास से वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा कई लोगों से अवैध रूप से रह रहे लोगों की जानकारी भी मिली है। हम इस पहलू की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई संगठित रैकेट या एजेंट तो नहीं है जो बांग्लादेशी नागरिकों को लाकर हमारे देश में बसा रहा है।