फरीदाबाद में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, 360 KG विस्फोटक बरामद

नई दिल्ली: गुजरात के बाद हरियाणा में भी आतंकियों की धरपकड़ जारी है। हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में संयुक्त अभियान चलाकर एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।

फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छापेमारी के दौरान कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के घर से हथियारों का जखीरा, 360 किलो विस्फोटक सामग्री, जिसमें संभावित रूप से अमोनियम नाइट्रेट शामिल है, और वॉकी-टॉकी बरामद किए गए।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच अभियान अभी भी जारी है और इससे पहले इसी अभियान में एक आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। सुरक्षा एजेंसियां आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने पर ध्यान दे रही हैं।