भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदैव अटल स्मारक पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई नेता मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, संसद में पीएम मोदी आज स्व. अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित एक किताब भी लॉन्च करेंगे।

पीएम मोदी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, ‘ पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।’
पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर देश भर में कार्यक्रम का आयोजन
देशभर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से कार्यक्रम कराए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री, BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक शामिल होंगे। किसानों के लिए चौपाल लगाई जाएगी और उन्हें प्रधानमंत्री का संबोधन दिखाया जाएगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कृषि कानूनों को लेकर लिखे गए कृषि मंत्री के लिखे पत्र को बांटेंगे।
यह भी पढ़ें: आज की भाजपा में कितना प्रसांगिक होते अटल, अटल-आडवाणी से इतर मोदी-शाह की भाजपा
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine