प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (16 जुलाई, 2022) को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इसके बाद अपने संबोधन में बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना भी साधा। कहा कि सरकार के साथ मिजाज भी बदला, क्योंकि ये मोदी-योगी हैं, जो पुरानी सोच पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं।

रोचक बात है कि यह एक्सप्रेस वे 36 माह में बनना था, पर यह टाइमलाइन से पहले ही तैयार हो गया। पीएम ने इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास फरवरी, 2020 में किया था। कुल 296 किमी लंबे इस चार लेन वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के तत्वावधान में किया गया है। यह एक्सप्रेसवे इस इलाके में कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा।
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद बोले- मोदी के अंधभक्त मेरी पीएचडी का मुकाबला नहीं कर सकते!
किन सात जिलों से होकर गुजरता है यह एक्सप्रेस-वे?: आगे चलकर इसे छह लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक फैला हुआ है, जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है। यह एक्सप्रेसवे सात जिलों यानी चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine