भोपाल । भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि वोट चोरी संबंधी उनका बयान गैरजिम्मेदाराना हैं और कांग्रेस को उनकी चिंता करनी चाहिए। खंडेलवाल ने यहां पत्रकारों से कहा कि गांधी द्वारा लगाए गए चुनाव में धोखाधड़ी के आरोपों में कोई तथ्य या आधार नहीं है। गांधी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को संस्थागत चोरी करार देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग गरीबों का मताधिकार छीनने के उद्देश्य से इस चोरी को अंजाम देने के लिए भाजपा के साथ खुलेआम सांठगांठ कर रहा है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता ने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में किए गए विश्लेषण का हवाला देते हुए चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और कहा था कि यह संविधान के खिलाफ अपराध है। खंडेलवाल ने राहुल गांधी द्वारा लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा,इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति की ओर से इस प्रकार का गैरजिम्मेदाराना बयान आना पूरे देश के लिए निराशा की बात है।
उन्होंने राहुल गांधी को एक तरह से नसीहत देते हुए कहा कि नेता विपक्ष को इतनी गैर जिम्मेदारी से नहीं बोलना चाहिए। बैतूल से विधायक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर परिवार में किसी को कोई समस्या है और अगर कोई मानसिक रूप से बीमार होता है तो पूरे परिवार को उसकी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा,मुझे तो लगता है कि कांग्रेस के लोगों को उनकी चिंता करनी चाहिए कि आखिर वह इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं? यह उनके परिवार का मामला है कि इतना बड़ा नेता इस तरह के बयान क्यों दे रहा है?… तो पूरे कांग्रेस परिवार को चिंता करके उनसे बात करनी चाहिए। सिंधिया के साथ मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर खंडेलवाल ने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री की शिष्टाचार भेंट थी।